सदियों से
अपने प्यार के
नन्हे से छौने को
विछोह के बिछौने पर
विरह की लय में
स्वरबद्ध
वेदना भरी लोरियाँ
गाकर
मैं आज तक
सुलाती आई हूँ !
कितना सयाना
हो गया है मेरा
प्यार,
बिलकुल शांत,
चुपचाप,
संयत हो
इसी तरह वह भी
सदियों से
विस्फारित नयनों से
टुकुर-टुकुर मेरा
मुख
निहारता रहता है,
मेरे अवरुद्ध गले से
निकली
लोरी की धुन पर
हुलस कर
साथ कुछ गाने की
कोशिश भी
करता है !
भावातिरेक में बह
आये
मेरे आँसुओं को
अपनी नन्ही हथेली से
पोंछने का उपक्रम भी
करता है !
और फिर धीरे-धीरे
आश्वस्त हो
मेरे सीने से लिपट
गहरी मीठी नींद में
सो जाता है !
मुझे कितना अभिमान
है
अपने इस प्यार पर !
मैंने देखा है
औरों के प्यार को
कितने जिद्दी और
हठीले होते हैं !
हर वक्त कुछ न कुछ
माँगते ही रहते हैं
!
ना मिले तो
उपद्रव मचा देते
हैं,
लड़ते हैं ,
झगड़ते हैं ,
आक्रामक और हिंसक
भी हो जाते हैं !
और कभी-कभी तो
क्रुद्ध होकर
अपने वर्षों पुराने
प्यार से
नाता भी तोड़ लेते
हैं !
लेकिन मेरा प्यार !
मेरा प्यार
कितना प्यारा
और भोला है,
कितना निश्छल
और निष्पाप है
कितना पावन
और अनुपम है !
अपने उर अंतर की
सारी संवेदनाओं को
समेट कर मैंने
उसका निर्माण किया
है !
मेरा प्यार संसार
में
सबसे अनोखा और
अप्रतिम है !
इसलिए भी
क्योंकि यह आदि काल
से
एक दिव्य शिशु
के रूप में मुझे
उस परम पिता से
वरदान में मिला है
और अनादिकाल तक
यह इसी रूप में
मेरे ह्रदय पर
राज्य करेगा !
क्योंकि यह मेरा
प्यार है !
साधना वैद
अपने उर अंतर की
ReplyDeleteसारी संवेदनाओं को
समेट कर मैंने
उसका निर्माण किया है !tabhi itna pyara bana hai......ekdam dil se nikli hui kavita hai.
धन्यवाद मृदुला जी !
ReplyDeleteप्यार हमेशा ऐसा ही होता है
ReplyDeleteजो हठी हो जाये , हिंसक हो जाये - वह प्यार नहीं
बहुत ही बढ़िया , एकदम ह्रदय से निकली हुयी कविता , कविता में ताजगी है और सबसे प्यारी खुशबू है बधाई साधना जी
ReplyDeleteबहुत सशक्त और सार्थक सुंदर बात ....!!
ReplyDeleteसच मे प्यार तो यही है ......
आपके प्यार को ढेर सारी शुभकामनायें ........
ReplyDeleteनिश्छल प्यार ऐसा ही होता है |सुन्दर और भावपूर्ण अभिव्यक्ति |
ReplyDeleteआशा
क्योंकि यह आपका प्यार है ...और निश्छल प्यार ऐसा ही होता है ....
ReplyDeleteशुभकामनायें!
क्योंकि यह आदि काल से
ReplyDeleteएक दिव्य शिशु
के रूप में मुझे
उस परम पिता से
वरदान में मिला है
और अनादिकाल तक
यह इसी रूप में
मेरे ह्रदय पर
राज्य करेगा !
क्योंकि यह मेरा प्यार है !
निश्छल प्यार का सुन्दर चित्रण
बहुत सुंदर है आपका ये निश्छल दिव्य प्यार......
ReplyDelete~सादर!!!
आज्ञाकारी बना दिया अपने प्यार को .... तभी न अप्रतिम बन गया .... बहुत सुंदर रचना
ReplyDeleteबहुत सुन्दर व् भावात्मक प्रस्तुति .सराहनीय अभिव्यक्ति ये क्या कर रहे हैं दामिनी के पिता जी ? आप भी जाने अफ़रोज़ ,कसाब-कॉंग्रेस के गले की फांस
ReplyDeleteसंवेदनाओं का बहाव....
ReplyDeleteबस प्यार ऐसा ही होता है....!
बहुत सुन्दर...
अभिमान क्यों ना होगा अपने उर अंतर की सारी संवेदनाओं को समेट कर आपने उसका निर्माण किया है... सचमुच अप्रतिम है आपका प्यार... शुभकामनायें
ReplyDeleteएकदम सही संवैधानिक मर्यादाओं का पालन करें कैग आप भी जाने अफ़रोज़ ,कसाब-कॉंग्रेस के गले की फांस
ReplyDelete