नहीं जानती
ज़िंदगी की बेहिसाब
बेरहमियों के लिए
उसका
शुक्रिया करूँ या फिर
कभी कभार भूले भटके
बड़ी कंजूसी से
भीख की तरह
दिये गये
मेहरबानियों के
चंद टुकड़ों के लिये
उसका सजदा करूँ !
फिर लगता है
बेरहमियों के लिये
शुक्रिया ज्यादह
ज़रूरी है
क्योंकि उन्होंने
आत्मा पर चोट करते
मेहरबानियों के उन
छोटे-छोटे टुकड़ों का
मोल तो मुझे
समझा दिया !
नहीं जानती
आँखों की झील में आई
सुनामी में अपने
नन्हें-नन्हें
सुकुमार सपनों के
असमय डूब जाने के
खतरे का हौसला रख
सामना करूँ
या फिर उन्हें
यूँ ही मर जाने दूँ
और
नये सपनों की
नई पौध को
दोबारा से रोप दूँ
ताकि
सपनों की नयी फसल
एक बार फिर से
लहलहा उठे !
फिर लगता है
सुनामी का सामना
करना ही ठीक रहेगा
कम से कम मेरे सपने
तूफ़ान का सामना
करने के लिए
तैरना तो सीख
जायेंगे !
नहीं जानती
सामने पीने के लिये
धरे गये
विष और अमृत के
दो प्यालों में से
पहले
कौन सा प्याला उठाऊँ
लबालब भरे विष के
प्याले
को पहले पी डालूँ
या फिर
मधुर अमृत की
दो बूँदों से अपने
प्यास से चटकते
कंठ को पहले तर कर
लूँ !
हाथ तो अमृत की ओर
ही
बढ़ना चाहते हैं
फिर लगता है
पहले विष पी लेना
ही ठीक रहेगा
प्याले भर विष की कड़वाहट
अमृत की उन दो
बूँदों का मोल
कई गुना बढ़ा जायेगी
जो जीवन की
मधुरता से मेरा परिचय
पहली बार ही सही
कम से कम
करवा तो देंगी
और साथ ही
जीवन के सत्य,
शिव और सुन्दर से भी
मेरा साक्षात्कार
ज़रूर हो जायेगा
ऐसा मुझे विश्वास है
!
साधना वैद
क्या कहूं साधनाजी ..नि:शब्द हूँ ....बहुत कुछ सीख लिया इससे .....साभार !
ReplyDeleteटुकड़े और खुद्दारी के बीच गेंद की तरह लुढ़कता मन
ReplyDeleteक्या इसे जीना कहते हैं ?
........
सांस लेने को तो जीना नहीं कहते
पर मकसदों की पतवार जीने के कई कारण दे जाती है .........
प्याले भर विष की कड़वाहट
ReplyDeleteअमृत की उन दो बूँदों का मोल
कई गुना बढ़ा जायेगी
गहन भाव लिये ये पंक्तियां ... नि:शब्द करती हुई
सादर
बेरहमियों से छोटी छोटी मेहरबानियों का मोल ज्यादा लगता है ...पर मन पहले ही मर चुका होता है तो मेहरबानियाँ एक बोझ लगाने लगती हैं ...जीवन के कटु अनुभव को सार्थक शब्द मिल गए हों जैसे ...
ReplyDeleteबिना आँसुओं का स्वाद चखे मुस्कान की मिठास कहाँ पता चलती है...~बहुत सुंदर रचना!
ReplyDelete~सादर!!!
क्योंकि उन्होंने आत्मा पर चोट करते
ReplyDeleteमेहरबानियों के उन छोटे-छोटे टुकड़ों
का मोल तो मुझे समझा दिया !
कम से कम मेरे सपने
तूफ़ान का सामना
करने के लिए
तैरना तो सीख जायेंगे !
बहुत बहुत ख़ूबसूरत
पूरी कविता ही लाज़बाब है
निशब्द करती सार्थक रचना,,,
ReplyDeleteRecent post: गरीबी रेखा की खोज
श्रीमती वन्दना गुप्ता जी आज कुछ व्यस्त है। इसलिए आज मेरी पसंद के लिंकों में आपका लिंक भी चर्चा मंच पर सम्मिलित किया जा रहा है।
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (23-02-2013) के चर्चा मंच-1164 (आम आदमी कि व्यथा) पर भी होगी!
सूचनार्थ!
behtareen bhav ki rachna.......
ReplyDeleteविष पीने से यदि सत्य मिलता हो तो पहले विष पीना चाहिए सुकरात की तरह ....
ReplyDeleteसुनामी का सामना
ReplyDeleteकरना ही ठीक रहेगा
कम से कम मेरे सपने
तूफ़ान का सामना
करने के लिए
तैरना तो सीख जायेंगे !
सही कहा....
सत्य बयानी करती यह रचना मन को छू गयी |बढ़िया लिखा है |
ReplyDeleteआशा
marmsparshi rachna
ReplyDelete
ReplyDeleteयह साँझ-उषा का आँगन,आलिंगन विरह-मिलन का ,
चिर हास-अश्रुमय आननरे,इस मानव जीवन का !
गहन भाव
ReplyDeletekatu anubhavo ke pratifal me ek acchhe insan ka srijan hota hai...beshak un kadve anubhavo ko jeena bahut bahut kathin hai....lekin vahi jindgi ki kasauti par hame khara utarte hain.
ReplyDeletehamesha ki tarah gehen soch k sath ek dard ko jiti hui rachna.
अमृत की दो बूँदें काफी है लबालब भरे विष पात्र से जीतने के . जीवन के यथार्थ के चित्रण ने मोह लिया .
ReplyDeleteदर्द का ही आभारी होना चाहिए कि जिंदगी के मायने समझा जाती है....सुंदर कविता
ReplyDeleteविश्वास ही सफलता की सीढ़ी बनता है.
ReplyDeleteसुंदर विचारणीय प्रस्तुति.