आदतें सुधारें
मालिक कुत्ते से ज़्यादह खतरनाक है
ज़हर ही ज़हर को मारता है
अंतरजाल का स्वादिष्ट विस्तार
अद्भुत चिकित्सक
अपनी घड़ी इस घड़ी से मिला लें
अव्वल दर्जे की बहानेबाजी
कैसे संभव होगा
लिखना ज़रूरी है इंग्लिश मजबूरी है
इंग्लिश की स्पेलिंग या लोहे के चने
अब भी समझे या नहीं
और साबुन गार्ड के पास है
कोई तो माने
गूगल एपिल गठबंधन
पी टी उषा की जय
ज़ू कीपर पशु प्रेमी तो निश्चित है
दुखी आत्मा
कामयाब तरीका
पेंटर को ज़रूर स्कूल भेजें
फ़र्स्ट पर ही अटक गए
सही फरमाया
मोदी जी कृपया गौर फरमाएं
लकी लॉक
सच्चा शुभचिंतक
मेहमां जो हमारा होता है ..............टॉयलेट ताजमहल आगरा
सरकारी काम कछुए की चाल
सुधारो और सुधर जाओ
सही बात
लंच के लॉन्च होने की पूरी संभावना है
कौन जाए अन्दर खुद ही फैसला करें
इधर कुआं उधर खाई
वीसा सहायक हनुमान जी
नई पीढ़ी से परेशान बेचारे महंत जी
अगले जन्म का भरोसा मत करिए
देखा आपने ! मज़ा आया या नहीं ! कुछ साइन बोर्ड्स अपने सन्देश की वजह से , कुछ अपनी भाषा की वजह से कुछ अपनी विट्स की वजह से तो कुछ स्पेलिंग्स की वजह से जाने अनजाने में दिलचस्प बन जाते हैं और हमारा भरपूर मनोरंजन कर जाते हैं ! !
सभी चित्र गूगल से साभार
साधना वैद





























No comments :
Post a Comment