शहर की सुन्दर सी कॉलोनी में मलिक साहेब की बड़ी सी कोठी थी और उस कोठी में अमलतास का एक बहुत बड़ा हरा भरा और सुन्दर सा पेड़ था ! उस पेड़ पर एक प्यारी सी बया रहती थी ! बया रानी दिन भर मेहनत करती ! अमलतास के पेड़ पर अपना खूबसूरत घरौंदा बनाने के लिये अनगिनत घास पत्ते और तिनकों में से चुन-चुन कर सबसे बेहतरीन तिनके वह बटोर कर लाती ! अंदर से उसे इतना मुलायम, चिकना और आरामदेह बना देती कि उसके सुकुमार अण्डों को कोई नुक्सान न पहुँचे और उसके नन्हे-नन्हे चूज़े एकदम सुरक्षित माहौल में इस संसार में अपनी आँखें खोल सकें ! कड़ी मेहनत से बनाया हुआ उसका घोंसला लगभग तैयार हो चुका था ! आज वह आख़िरी चंद तिनके अपनी चोंच में दबा कर लाई थी कि अपने घोंसले को अंतिम रूप दे सके ! संध्या के समय श्रांत क्लांत जब वह अमलतास तक आई तो उसके दुःख का कोई पारावार न था ! दुष्ट बन्दर ने उसका मेहनत से बनाया हुआ खूबसूरत घोंसला तिनका-तिनका बिखेर कर ज़मीन पर फेंक दिया था !
इस बार बया ने अमलतास के सघन हिस्से में अपना घोंसला बनाने का निश्चय किया ताकि उसे कोई देख न पाए और वह अपने अंडे उस घोंसले में निश्चिन्त होकर दे सके ! रोज़ चहचहाते गीत गुनगुनाते वह फिर से नये जोश के साथ घोंसला बनाने में जुट गयी ! ईश्वर का धन्यवाद कि इस बार उसका घोंसला भी ठीक से बन गया और उसके अंडे भी उसमें सुरक्षित बच गये ! अब बया को नयी चुनौती का सामना करना था ! उसे अपने चूजों की रक्षा कौओं, बिल्ली, बन्दर और चील से करनी थी ! उसे रोज़ उनके लिये दाना खोज कर लाना होता था और उन्हें सबकी नज़र से बचा कर धीरे-धीरे उड़ना भी सिखाना होता था ! बया दिन भर मेहनत करती ! कभी बच्चों की चोंच में दाना डाल उन्हें खाना खिलाती ! कभी दुष्ट कौए और चील को घोंसले के करीब आते देख खदेड़ कर भगाती तो कभी बन्दर और बिल्ली से पंगा लेकर अपने बच्चों की हिफाज़त करती ! लेकिन सुबह शाम बहुत तल्लीन होकर वह अपना जीवन गीत ज़रूर गाती और अपने बच्चों को भी खूब दुलारती !
बच्चे अब बड़े हो गये थे ! बया रानी रोज़ की तरह अपने बच्चों के लिये दाना लाने गयी थी ! शाम को जब वह अपने घर लौटी तो घोंसला खाली था ! उसके सारे बच्चे उड़ गये थे अपने हिस्से का आसमान ढूँढने के लिये ! बया हतप्रभ थी, उदास थी, दुखी थी और बिलकुल अकेली थी ! आशंका थी इस बार बया यह सदमा झेल नहीं पायेगी लेकिन अगली सुबह उसके घरौंदे से रोज़ की तरह फिर से उसी मीठी आवाज़ में जीवन गीत की मधुर ध्वनि सुनाई दे रही थी !
साधना वैद
बहुत सुंदर कहानी दी ,सच कहा आपने काश इन छोटे छोटे जीव -जन्तु से हम कुछ सीख लेते तो जीवन कितना सहज हो जाता
ReplyDeleteबहुत सुंदर कहानी दी ,सच कहा आपने काश इन छोटे छोटे जीव -जन्तु से हम कुछ सीख लेते तो जीवन कितना सहज हो जाता
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद कामिनी जी ! मुझे ये नन्हे नन्हे पंछी सदैव बहुत आकर्षित करते हैं ! इनकी मेहनत, लगन और वीतरागी सी जीवन शैली मुझे हमेशा विस्मित, चकित और प्रेरित करती है ! कहानी आपको अच्छी लगी आभार आपका !
ReplyDeleteवाह!!बहुत खूब !!सही में इन नन्हे परिन्दों से बहुत कुछ सीखना चाहिए हमें ।
ReplyDeleteआपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार शिवम् जी !
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद शुभा जी ! स्वागत है आपका !
ReplyDeleteनमस्कार !
ReplyDeleteआपकी लिखी रचना "साप्ताहिक मुखरित मौन में" शनिवार 15 जून 2019 को साझा की गई है......... "साप्ताहिक मुखरित मौन" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार मीना जी ! सस्नेह वन्दे !
ReplyDeleteबहुत सुंदर प्रेरक और मर्मस्पर्शी कथा बहुत सुंदर चिंतन देती। अप्रतिम।
ReplyDeleteहृदयस्पर्शी और प्रेरक लघु कथा । आभार ।
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद एवं आभार आपका कुसुम जी !
ReplyDeleteआपका स्वागत है स्वराज जी ! हृदय से आपका बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार !
ReplyDelete