Followers

Tuesday, December 31, 2013

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें


आप सभीको नया साल 2014 बहुत बहुत मुबारक हो !


नवांकुर, नव कोंपल.
नव किसलय, नव पल्लव
नव सुमन, नव सौरभ
नव वितान, नव विधान
नवाकाश, नव अभिलाष
कामना है कुसुमित हों
नव वर्ष की प्रथम भोर में
प्रथम सूर्य की प्रथम रश्मि के
    प्रथम आलोक में !   
उल्लसित हो हर प्राण
हर्षित हो हर हृदय
विकसित हो बस
प्यार, प्यार, प्यार 
और अनुपम प्यार !

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !


साधना वैद

Saturday, December 28, 2013

मैं एकाकी






चित्र गूगल से साभार ! 

साधना वैद

Wednesday, December 25, 2013

सेंटा न आया


बड़े दिन की हार्दिक शुभकामनायें




चित्र गूगल से साभार 

साधना वैद

मैं हूँ ना !






चित्र - गूगल से साभार

साधना वैद

Friday, December 20, 2013

देश के कर्णधार हैं .......





चित्र -- गूगल से साभार 


साधना  वैद



Monday, December 16, 2013

संकल्प



जीवन यदि सुरभित एवँ
निष्कंटक बनाना है तो
अंतर के सारे शूलों को
चुन कर मन उपवन के
कोने-कोने की
सफाई करनी होगी !  
हृदय के सारे गरल को
एक पात्र में एकत्रित कर  
नीलकंठ बन अपने ही
गले के नीचे
उतारना होगा !
अंतर में दहकते
ज्वालामुखी के सारे लावे को
सप्रयास बाहर निकाल
शीतल जल की फुहार से
उसके भीषण ताप को
ठंडा करना होगा !
हाथ भले ही जल जायें
हृदय में सुलगते अंगारों पर
राख डाल इस धधकती
अग्नि का भी शमन
करना ही होगा !
मन की नौका को
तट पर लाना है तो
सागर की उत्ताल तरंगों से
कैसा घबराना !
डूब जायें या तर जायें
पतवार उठा कर
नाव को तो खेना ही होगा !
मुझे पता है तूने
कभी हार नहीं मानी है
आज भी अपने कदमों को
डगमगाने मत देना !
जितना तेरा संकल्प दृढ़ होगा
उतना ही तेरा आत्मबल बढ़ेगा
और उतना ही यह संसार
प्रीतिकर हो जायेगा !
एक अलौकिक
दिव्य संगीत की धुन
तुझे सुनाई देने लगेगी जिसे सुन
तू मंत्रमुग्ध हो जायेगा !
फिर तेरे मन में यह
असमंजस और संदेह कैसा !
चल उठ देर न कर !
नव निर्माण के पथ पर
अपने कदम बढ़ा
और संसार के सारे सुख
अपनी झोली में भर ले !


साधना वैद    

  

Friday, December 13, 2013

सुखद पल









चित्र  गूगल से साभार 

साधना वैद

Tuesday, December 10, 2013

दिल्ली को ताज कैसे मिले ........



   आम आदमी पार्टी की अप्रत्याशित सफलता के लिये उन्हें हार्दिक बधाई ! परन्तु चुनाव सिर्फ हार जीत का मैच नहीं है यह प्रजातंत्र की परीक्षा और जनता के उस पर विश्वास की पुनर्स्थापना का पर्व भी है !
   दिल्ली को सरकार मिलनी ही चाहिये ! राष्ट्रपति शासन के लिये चुनाव नहीं हुए थे ! दोबारा चुनाव कराये जाने का प्रस्ताव भी समस्या का सबसे बेकार विकल्प है ! जनता ने अपनी समस्याओं से त्रस्त होकर और भ्रष्टाचार से कुद्ध होकर वर्तमान सरकार को हराया है !
   आम आदमी पार्टी के परम्परा से हट कर प्रचार और मनभावन दावों ने जनता की उम्मीदों को जिस प्रकार परवान चढ़ाया है उनको यथार्थ में लागू करने का यही सही समय है ! आम आदमी के कार्यकर्ताओं का उत्साह भी इस समय शिखर पर है और जनता के लिये कुछ असाधारण कर गुजरने का उनका हौसला भी इस समय सर्वविदित है ! यदि इस समय उन्हें कुछ कर गुजरने का अवसर मिलता है तो या तो व्यवस्था परिवर्तन का लाभ जनता को मिल कर रहेगा अथवा आम आदमी पार्टी को बदलाव की गति, वास्तविक यथार्थ और अपनी सीमाओं का भान हो जायेगा !
   आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने का अवसर मिले इसका बहुत ही सरल उपाय भी है ! बड़े भाई भाजपा को कुछ और बड़प्पन दिखाना होगा ! अपने ५ विधायकों से इस्तीफा दिला कर श्री अरविन्द केजरीवाल को बहुमत में लाना होगा जिससे वे सरकार बना कर अपने सारे वायदों को पूरा कर सकें या आवश्याक्तानुसार अपनी सोच और योजनाओं में सुधार ला सकें ! इस कदम से भारतीय जनता पार्टी का सम्मान भी बढ़ेगा और जनता के सामने उसकी छवि और उदार हो जायेगी और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभा कर आम आदमी पार्टी के जनहित में लिये गये निर्णयों का सही आकलन करने का अवसर भी उन्हें भरपूर मिलेगा ! 

आपका क्या विचार है ? क्या यह उपाय उचित नहीं ?

साधना वैद