हसरत ही रही
मैं पुष्पगुच्छ बन
रजनीगन्धा का
तुम्हें भेंट किया जाता !
तुम अतुलनीय प्यार से
मुझे अपने हाथों में थाम
माथे से लगातीं
सराहना भरी दृष्टि से
निर्निमेष मुझे देर तक
निहारतीं
फिर नयन मूँद
चाँदनी से शुभ्र श्वेत
मेरे
कोमल पुष्पों को
अपने मृदुल स्पर्श से
हौले हौले सहलातीं !
धीमे से उन्हें ऊपर उठा
गहरी साँस ले उनकी सारी
भीनी भीनी सुगंध को
बड़ी तृप्ति के साथ
आत्मसात करतीं !
अपने कोमल कपोलों से
उन्हें बड़े प्यार से
छुलातीं
और अगाध प्यार से
अपने हृदय से लगा कर
कमरे की खुली खिड़की के पास
जाकर मेरी यादों में खो
जातीं !
तुम्हारे नैनों की
आर्द्रता
मेरे जीवन की सबसे
अनमोल धरोहर होती !
और उस नमी के सहारे ही
मैं खिला रहता
अनंत काल तक
तुम्हारे सुबहो शाम
तुम्हारे दिन रात
महकाने के लिये
तुम्हारे तृषित अधरों पर
एक मीठी सी मुस्कान
लाने के लिये !
जो होता मैं एक पुष्पगुच्छ
रजनीगन्धा का !
साधना वैद