विश्व गौरैया दिवस पर नन्हे–मुन्नों के लिये एक बाल गीत प्रस्तुत कर रही हूँ इस आशा से कि वे इसे अवश्य पसंद करेंगे और गुनगुनायेंगे !
प्यारी चूँ-चूँ आजा तू भोली चूँ-चूँ आजा तू ,
सबका दिल बहला जा तू नन्हीं चूँ-चूँ आजा तू !
सोने की प्याली में तुझको दाना दूँगी खाने को ,
चाँदी की प्याली में मीठा पानी दूँगी पीने को ,
आकर दाना खा जा चूँ-चूँ ठण्डा पानी पी जा तू !
प्यारी चूँ-चूँ आजा तू भोली चूँ-चूँ आ जा तू !
तेरे पैरों में चाँदी की पायल मैं पहनाउँगी ,
तेरे घुँघरू की लय पर मैं गीत प्रेम का गाउँगी ,
आकर नाच दिखा जा चूँ-चूँ मीठी तान सुना जा तू !
प्यारी चूँ-चूँ आ जा तू भोली चूँ-चूँ आ जा तू !
रंग बिरंगे तेरे डैने मेरे मन को भाते हैं ,
मैं भी तेरी तरह उड़ूँ ये सपने मुझको आते हैं ,
आसमान में अपने संग मुझको भी लेकर उड़ जा तू !
प्यारी चूँ-चूँ आ जा तू भोली चूँ-चूँ आ जा तू !
सबका दिल बहला जा तू नन्हीं चूँ-चूँ आ जा तू !
साधना
साधना जी अभी अभी सुबह सुबह मेरी खिड़की पर एक गौरैया अकर बैठी और मैने उसे विश्व गौरैया दिवस की बधाई दी इस गेत के साथ ।
ReplyDeleteसाधना जी , अब गौरैया नहीं आयेगी...
ReplyDeleteमैंने उसे आने से मना कर दिया है....
....पड़ें मेरी व्यथा....
..............
विश्व गौरैया दिवस-गौरैया.तुम मत आना.(कविता)
......
लड्डू बोलता है ....इंजीनियर के दिल से...
http://laddoospeaks.blogspot.com/2010/03/blog-post_20.html
are waah........kitni pyaara geet......mann chidiyaa ho gaya hai
ReplyDeleteबाल साहित्य के लिए अच्छा प्रयास है तुम्हारा|
ReplyDeleteसराहनीय कविता |
आशा
एक और सुन्दर कविताबच्चों को गाने के लिए मिल गई|बधाई|
ReplyDeletelovely song for the tweety bird...i can imagine you singing this song in your sweet voice :-)
ReplyDeleteacha geet hai..pyara hai...gauraiya sab sune bhi din ho gaye the..bachpan tair gaya aankon ke samne
ReplyDeleteacha geet hai..pyara hai..
ReplyDelete