टी वी पर धारावाहिक ‘महाभारत’ का प्रसारण चल रहा था ! आज का प्रसंग द्रौपदी के चीर हरण का था ! मुझे यह एपीसोड विशेष रूप से पसंद है ! द्रौपदी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री का अभिनय भी कमाल का और संवाद तो बहुत ही बढ़िया ! जब द्रौपदी के आग्नेय प्रश्नों के सामने सभा में उपस्थित सभी विद्वान् निरुत्तर हो जाते हैं और माधव उसकी साड़ी बढ़ाते चले जाते हैं यह दृश्य भी मुझे विशेष प्रिय है ! सारा काम निबटा कर अपनी चाय का कप लेकर मैं इत्मीनान से टी वी के सामने आ बैठी !
द्रौपदी अपनी आँखें बंद कर गोविन्द का ध्यान कर रही है ! सारी सभा शोकमग्न और लज्जित दिखाई देती है बस दुर्योधन का क्रूर हास्य गूँज रहा है ! तभी मेरी काम वाली बाई रोनी शक्ल बना कर मेरे सामने आ खड़ी हुई ! कार्यक्रम में बाधा पड़ने से मैं खिन्न थी !
“क्या बात है ?” मैंने तिक्त स्वर में पूछा !
“कल रात फिर बेटे को तीन चार लौंडों के संग पुलिस ने पकड़ लिया ! छुड़ाने के लिए बहुत पैसे माँगते हैं ! आपकी मदद चाहिए ! ”
“अरे ! समझाती क्यों नहीं उसे ! जुआ खेलना कोई अच्छी बात है ?”
“अरे ! समझाती क्यों नहीं उसे ! जुआ खेलना कोई अच्छी बात है ?”
“सिखाती तो बहुत हूँ बहूजी पर कह देता है भगवान् भी तो खेलते थे ! वो तो अपना राज पाट, भाई, घरवाली सबको हार गए ! हम ऐसा तो नहीं करते ! सिर्फ हज़ार पाँच सौ का ही तो खेलते हैं !”
मैंने घबरा कर फ़ौरन टी वी बंद कर दिया !
मैंने घबरा कर फ़ौरन टी वी बंद कर दिया !
साधना वैद
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल बुधवार (13-11-2019) को "गठबन्धन की नाव" (चर्चा अंक- 3518) पर भी होगी।
ReplyDelete--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
साधना दी, बहुत मासूम और तर्कपूर्ण सवाल कि भगवान भी तो खेलते थे। सही में कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिनके जवाब नहीं होते। बहुत सुंदर रचना।
ReplyDeleteसटीक
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद शोभना जी ! आभार आपका !
Deleteवाह!!साधना जी ,बहुत खूब !तर्क तो उसका वाजिब ही था ,पर कुछ सवाल अनुत्तरित ही रह जाते हैं ।
ReplyDeleteजी शुभा जी ! पलों के सुख में जीने वाले ये लोग दूरगामी परिणामों तक नहीं सोच पाते ! हार्दिक धन्यवाद आपका !
DeleteKya Sateek Jawab hai!! :)
ReplyDeleteयही तो विडम्बना है कि जो धर्म और आदर्श के शीर्ष पर बैठे हैं वही इतने दुष्कर्म करते हुए दिखाए जाते हैं ! लोग तो उन्हें ही अपना आदर्श मान लेते हैं ! हार्दिक धन्यवाद आपका !
Deleteबहुत खूब 👌
ReplyDelete