माँ मुझको भी रंग दिला दे
मुझको जीवन रंगना है
सपनों के कोरे कागज़ पर
इन्द्रधनुष एक रचना है !
लाल रंग से मैं अपना
सौभाग्य लिखूँगी माथे पर
नारंगी से हर्ष और
उल्लास रचूँगी माथे पर !
पीला रंग जीवन में मेरे
ज्ञान बुद्धि भर जायेगा
हरा रंग आध्यात्म और
प्रकृति से मुझे मिलायेगा !
नीले रंग से धैर्य, न्याय के
गुण मैं चित्रित कर लूँगी
जामुनी रंग से निर्भय होकर
दूर गगन तक उड़ लूँगी !
रंग बैंगनी मानवता के
सद्गुण मुझमें भर देगा
माँ रंगों का तोहफा मेरे
सब सपने सच कर देगा !
इन्द्रधनुष के रंगों से
जीवन मेरा खिल जायेगा
मेरे हर सपने को जैसे
नया अर्थ मिल जायेगा !
साधना वैद
Nice Line.....
ReplyDeletePlease visit my site https://www.khamoshhasratein.com/
सुन्दर कृति - - नमन सह।
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद शांतनु जी ! स्वागत है आपका मेरे इस ब्लॉग पर !
Deleteहार्दिक धन्यवाद केडिया जी ! बहुत बहुत आभार आपका !
ReplyDeleteरंगों के संंयोजन से ही जीवन्त सौन्दर्य रूप लेता है .
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद प्रतिभा दीदी ! स्वागत है आपका ! हृदय से बहुत बहुत आभार आपका !
Deleteबहुत सुंदर रचना
ReplyDeleteआपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार अनुराधा जी ! रचना आपको अच्छी लगी मेरा लिखना सार्थक हुआ !
Deleteआपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज सोमवार 02 अगस्त 2021 शाम 5.00 बजे साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDeleteवाह बेहतरीन सृजन
ReplyDelete